उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से जेल में बंद सपा के दिग्गज नेता एक-एक कर बाहर आ रहे हैं। आज़म खान, जुगेंद्र सिंह यादव, रामेश्वर यादव और इरफ़ान सोलंकी जैसे नेताओं की रिहाई से कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया है। अदालत से लगातार मिल रही जमानत को अखिलेश यादव “न्याय की जीत” बता रहे हैं। इन रिहाइयों से 2027 विधानसभा चुनाव से पहले सपा को नई ऊर्जा और ताकत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। क्या यह सपा की राजनीति में बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित होगा? <br /> <br />#SamajwadiParty #AkhileshYadav #UPPolitics #AzamKhan #IrfanSolanki #JugendraYadav #RameshwarYadav #UttarPradeshNews #SPLeaders #UPNews<br /><br />~HT.178~ED.348~GR.124~